BRICS summit in Brazil:
बीजींग, एजेंसियां। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले हफ्ते ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाली BRICS समिट में शामिल नहीं होंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिनपिंग समिट के बाद स्टेट डिनर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाए जाने से नाराज हैं। ब्राजील में 6-7 जुलाई को 17वीं BRICS समिट होने वाली है। समिट के बाद स्टेट डिनर के लिए ब्राजीलियन राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने PM नरेंद्र मोदी को बुलाया है।
BRICS summit in Brazil:12 साल में पहली बार शामिल नहीं होंगे जिनपिंग:
SCMP के मुताबिक, जिनपिंग को लग रहा है कि मोदी के सामने उन्हें कम तवज्जो मिलेगी। हालांकि चीन ने राष्ट्रपति जिनपिंग के बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए उनके न आने की जानकारी दी है। शी जिनपिंग के बतौर राष्ट्रपति 12 साल के कार्यकाल में ऐसा पहली बार होगा, जब वे BRICS समिट में नहीं जाएंगे।
इसे भी पढ़ें