Tuesday, July 8, 2025

ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड [Brendon McCullum made a demand, England wants such a pitch in the third test]

England in third test:

लंदन, एजेंसियां। भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मिली करारी शिकस्त से आहत इंग्लेंड ने पिच को दोष दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारी पिचें भारतीय उपमहाद्वीप जैसी हो गई हैं। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 587 रन जड़े, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन बनाए और दूसरी पारी में भी भारत ने 427 रन बना दिए। इसके जवाब में इंग्लैंड 407 और 271 रन ही बना सका।

England in third test:10 जुलाई से होगा तीसरा टेस्टः

अब दोनों टीमों के बीच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता था, ऐसे में अब पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड किसी भी तरह सीरीज में वापसी चाहता है, इसलिए तीसरे टेस्ट मैच के लिए उसने घरलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास किया है। लॉर्ड्स में इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैकुलम ने तेज गेंदबाजों की मददगार पिच की मांग की है।

England in third test:इंग्लिश पेसर आर्चर और एटकिंसन की वापसीः

इंग्लैंड की एकादश में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग तय है, जबकि गस एटकिंसन की भी टीम में वापसी हुई है। आर्चर लंबे समय तक कोहनी और पीठ की चोटों से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। एटकिंसन हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए थे। उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत होने की उम्मीद है।

England in third test:अधिक गति और उछाल वाली पिच की मांगः

इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह MCC के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से ‘थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग’ वाली पिच चाहते हैं। उन्होंने पिछले महीने के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हवाला दिया, जहां पैट कमिंस और कगिसो रबाडा गेंद को स्विंग करने में सफल रहे थे। मैकुलम ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘यह किसी भी तरह से एक ब्लॉकबस्टर होगा। मुझे लगता है कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली तो यह एक शानदार मैच होगा।’’

इसे भी पढ़ें

बिहार के आकाशदीप ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, सासाराम में खुशी की लहर

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

NEET UG Counselling 2025: NEET UG Counselling 2025 जल्द शुरू [NEET UG Counseling 2025 starts soon]

NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज पहले से रखें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img