रियो डि जेनेरियो, एजेंसियां। ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हुआ।
इसमें ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ऊर्जा के बेहतर विकल्प’ विषय पर दुनियाभर के नेताओं ने चर्चा की।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा, ‘G20 समिट में ब्राजील ने जो कदम उठाए हैं, वे भारत के पिछले साल G20 में लिए गए फैसलों से प्रेरित हैं।’
मोदी ने इनके साथ की बैठकः
तीसरे सेशन के समापन के बाद मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
इसे भी पढ़ें
G20 में मोदी बोले-जंग से दुनिया में खाने का संकट, गरीब देशों पर ज्यादा असर