पटना, एजेंसियां। BPSC TRE 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी आज से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को आयोजित कर रहा है। ये परीक्षा आज से शुरू होके 22 जुलाई तक चलेगी।
परीक्षा से पहले बीपीएससी की तरफ से 7 नियमों का एक नोटिस जारी कर दिया है, जिसका पालन करना सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा में कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 7 जरूरी नियम:
परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जाना जरूरी है, परीक्षा के शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि रोल नंबर के साथ एक कोड भी मौजूद हो, अक्सर ऐसा होता है कि ब्राउजर में गड़बड़ी होने के कारण कोड प्रिंट नहीं हो पाता, ऐसे में बिना कोड वाले एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिलेगी।
एडमिट कार्ड के साथ आपने ऑनलाइन आवेदन के वक्त जो अपनी फोटो पहचान पत्र दी थी उसे अवश्य लेकर जाएं।
ओएमआर आंसर शीट में क्वेश्चन बुकलेट की सीरीज छपी होती है, आंसर शीट पर सिर्फ क्वेश्चन बुकलेट में दी गई संख्या लिखें और और सीरियल नंबर के सिर्फ गोले को कलर करें।
इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से ही प्रवेश की अनुमति दी गई है, अभ्यर्थियों को उनके पात्रता के संबंध में ऑनलाइन आवेदन में स्पष्ट किया गया था और विधिवत जांच के बाद उनकी अभ्यर्थिता पर आयोग के द्वारा निर्णय लिए जाएंगे।
आवेदन में मौजूद तथ्यों में किसी भी जांच के क्रम में अन्यथा अगर पाई जाती है तो ऐसे में उम्मीदवारी की आवेदन रद्द की जा सकती है और आगामी परीक्षाओं में भी शामिल होने से उन्हें रोका जा सकता है।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, इयरफोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाना वर्जित है।
इसे भी पढ़ें