पटना। बिहार में दोनों डिप्टी सीएम की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा Z+ सिक्योरिटी में रहेंगे। इससे पहले दोनों के पास Y+ सिक्योरिटी थी। जेड प्लस सर्वोच्च सुरक्षा घेरा माना जाता है।
इस सुरक्षा घेरा में 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी समेत 55 ट्रेंड जवानों की तैनाती होती है। इनका काम संबंधित व्यक्ति की 24 घंटे सुरक्षा करनी होती है।
बता दें कि नीतीश कुमार ने बीते 28 जनवरी को ही महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।
नीतीश कुमार के साथ श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, संतोष कुमार समन, सुमित कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।
बताते चलें कि, जेड प्लस श्रेणी वीवीआईपी को दी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे नेताओं को यह सुरक्षा मिली हुई है। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो तैनात होते हैं।
ये जवान हर तरह से ट्रेंड होते हैं। सुरक्षा में तैनात जवान किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इनके पास मॉर्डन टेकनॉलजी के हथियार होते हैं।
इसे भी पढ़ें
राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, कई इलाकों में धारा 144 लागू, कांके रोड में ट्रैफिक डायवर्ट