देवघर,एजेंसियां। गोड्डा लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद देवघर में बीजेपी सोमवार को समीक्षा बैठक कर रही थी।
इस बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान ही हंगामा हो गया।बैठक में मौजूद देवघर विधायक नारायण दास के साथ आक्रोशित लोगों ने बदसलूकी की।
विधायक नारायण दास का आरोप है कि बैठक में सांसद निशिकांत दुबे के लोग घुस आए और हंगामा किया। उनका आरोप है कि लोगों ने उन्हें गालियां दी और कई तरह के आरोप भी लगाए।
क्या कहते हैं नारायण दास
स्थानीय विधायक नारायण दास ने मीडिया को बताया कि सांसद निशिकांत दुबे उनपर चुनाव के दौरान सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं।
नारायण दास ने कहा कि अगर देवघर विधायक ने काम नहीं किया तो 41 हजार वोट से आप लीड कहां किए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब वे 2009 में चुनाव लड़ने आए थे तब ऑफिस के लिए उन्हें जगह नहीं मिल रही थी। उस वक्त हमने उनकी मदद की थी।
आज वो सहयोग नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। उनके गुंडे मुझ गालियां दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें