रांची। बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानिएल किस्कू ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से त्यागपत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा।
दानिएल किस्कू ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने 2016 से लेकर अब तक पार्टी संगठन में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। संगठन द्वारा सौंपे गए हर दायित्व को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया।
किस्कू ने कहा, “इन वर्षों में पार्टी ने मुझे बहुत सम्मान दिया। लेकिन अब मुझे लगता है कि पार्टी के नीति और सिद्धांतों में गिरावट आई है। इसी कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे रहा हूं।”
किस्कू के इस्तीफे के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। उनके अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। यह देखा जाएगा कि क्या वह किसी अन्य दल में शामिल होते हैं या राजनीतिक जीवन से दूर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें