पीलीभीत (उप्र), एजेंसियां : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया।
उन्हें पार्टी ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी की जगह प्रत्याशी बनाया है। प्रसाद के वकील सरोज कुमार बाजपेयी ने बताया, ”प्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हिंदी भाषा में चार सेटों में नामांकन जमा किया है। उन्होंने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 15 करोड़ रुपये दिखाई है।”
बुधवार को भाजपा प्रत्याशी का काफिला पार्टी के जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ। पूर्वाह्न ठीक 11 बजे टनकपुर हाईवे से होते हुए प्रत्याशी का वाहन कलेक्ट्रेट तिराहा पर पहुंचा।
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
जितिन प्रसाद के साथ ही जल शक्ति मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव संयोजक स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस झारखंड की चार सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों का कर सकती है ऐलान