Biggest Shivling installation India:
मोतिहारी, एजेंसियां। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में आज विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना को लेकर ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर शिवलिंग पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जा रही है, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया है।
हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
शिवलिंग स्थापना के पीठ पूजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। “हर-हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 12 बजे कैथवलिया में उतरा।
इस अनुष्ठान में महावीर मंदिर न्यास के सचिव शायन कुणाल और उनकी पत्नी, सांसद शांभवी चौधरी जजमान की भूमिका निभा रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चार, मंगल गीत और धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक बना हुआ है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जाम से बचने के लिए सात ड्रॉप गेट बनाए गए हैं और प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

