डीसी ने दिए जांच के आदेश
देवघर। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर में स्थित एक और ज्योर्तिलिंग बाबा वैद्यनाथ के शिवलिंग पर सीमेंट पोतने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पंडा समाज में काफी आक्रोश है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह काम जिला प्रसाशन के तरफ से किया गया है।
ऐसे में पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने कहा कि मंदिर में पौराणिक और परंपरागत नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन काम कर रही है। यह निंदनीय है।
वहीं देवघर के बाबा मंदिर के गर्भ गृह में बने शिवलिंग को लेकर इस तरह के मामले सामने के बाद लोगों ने काफी आपति भी जताई है।
डीसी बोले कार्रवाई की जायेगीः
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वैसे ही मंदिर प्रभारी को जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिनके द्वारा भी बिना सूचना के मंदिर के गर्भ गृह में कार्य किया जा रहा है। उनपर नियमसंगत कार्रवाई भी की जाएगी।
मंदिर के गर्भ गृह में कार्य के लिए इनकी अनुमति है जरूरीः
मंदिर के गर्भ गृह में किसी भी तरह की कार्य किए जाने से पहले श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी जाती है उसके बाद ही कोई काम किया जाता है।
ऐसे में बिना किसी ठोस निर्णय और आदेश के इस तरह के काम किए जाने को लेकर काफी आक्रोश का भावना कायम हो गया है। फिलहाल जांच कि बात कही जा रही है।
इसे भी पढ़ें