Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, कई जिलों में कोहरे और बढ़ती ठंड का अलर्ट

Juli Gupta
2 Min Read

Bihar Weather:

पटना, एजेंसियां। दिसंबर की शुरुआत के साथ बिहार का मौसम करवट लेने लगा है। बिहार मौसम सेवा केंद्र (IMD Bihar) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में राज्य के कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, खगड़िया, पटना, भागलपुर, मुंगेर, औरंगाबाद, कैमूर सहित 20 से अधिक जिलों में सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम कोहरे के छाने की संभावना है।

तेज पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी

मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाओं की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड में हल्की बढ़ोतरी महसूस होगी। यह प्रभाव खासकर सुबह और शाम के समय ज्यादा दिखेगा। हवा और कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है, इसलिए यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तापमान में होगी गिरावट

राज्य के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 10–14 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 24–28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह और देर रात ठंड का प्रभाव बढ़ेगा, वहीं दिन में मौसम थोड़ा आरामदायक बना रहेगा।IMD के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में आमतौर पर हल्की ठंड रहती है, लेकिन महीने के आगे बढ़ने के साथ शीतलहर का असर बढ़ सकता है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि सुबह-शाम गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।

Share This Article