Dularchand murder case:
पटना, एजेंसियां। मोकामा के बहुचर्चित दुलारचंद यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके दो भतीजों कर्मवीर सिंह और राजवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दोनों इस मामले में नामजद आरोपी हैं और फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके घर और ठिकानों पर लगातार छापेमारी की है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पटना पुलिस के मुताबिक:
पटना पुलिस के मुताबिक, अगर ये आरोपी जल्द सरेंडर नहीं करते, तो इनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चुनाव समाप्त होने के बाद कोर्ट में प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस पहले गिरफ्तारी वारंट हासिल करेगी और फिर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि:
सूत्रों का कहना है कि फरार आरोपी बाहर से जमानत लेने की कोशिश में हैं। इस बीच, मोकामा और आसपास के इलाकों में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ सघन छापेमारी अभियान शुरू किया है। भदौर, टाल और घोसवरी समेत कई इलाकों में पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं।
बेऊर जेल में अनंत सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई:
इस बीच, बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें हाई सिक्योरिटी डिविजन वार्ड में रखा गया है और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। जेल प्रशासन ने उनके वार्ड के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं।
वहीं, पंडारक थाना क्षेत्र में एक अन्य मामले में राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया और उनके भाई रणवीर यादव सहित छह लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। इस घटनाक्रम से मोकामा का सियासी पारा और अधिक गरमाता नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें
Dularchand murder case: दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ केस दर्ज
