Salman Khan: पान मसाला विज्ञापन पर फंसे सलमान खान, कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

3 Min Read

Salman Khan:

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर कानूनी विवाद में फंस गए हैं। इस बार मामला किसी फिल्म या झगड़े का नहीं, बल्कि पान मसाला विज्ञापन से जुड़ा है। राजस्थान के कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने सलमान खान को नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने जिस पान मसाला ब्रांड का प्रचार किया, वह विज्ञापन भ्रामक और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाला है।

शिकायत राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राजनीतिक नेता इंदर मोहन सिंह हनी ने दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान करोड़ों लोगों के आदर्श हैं, और जब वे किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं तो उपभोक्ता उस पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। हनी के अनुसार, सलमान जिस कंपनी का प्रचार कर रहे हैं, उसने अपने पान मसाले को “केसर युक्त इलायची” बताकर झूठा दावा किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब केसर की कीमत लगभग चार लाख रुपये प्रति किलो है, तो इतने महंगे पदार्थ का उपयोग पांच रुपये के पाउच में कैसे संभव है?

कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए सलमान खान और संबंधित कंपनी दोनों को नोटिस जारी किए हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर 2025 को तय की गई है। अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि ऐसे विज्ञापन युवाओं को गुमराह करते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं।

इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया

फिलहाल सलमान खान की ओर से इस पूरे मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वे इन दिनों अपनी नई फिल्म “बैटल ऑफ गलवान” की शूटिंग और टीवी शो “बिग बॉस 19” की मेजबानी में व्यस्त हैं। इससे पहले भी अक्षय कुमार, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को तंबाकू और पान मसाला विज्ञापनों के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब सलमान के जुड़ने से यह बहस एक बार फिर तेज हो गई है कि क्या सितारों को ऐसे उत्पादों का प्रचार करना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।

इसे भी पढ़ें

Salman khan: सलमान खान से पहले बनी गलवान वैली की फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लगाए रोक

Share This Article
Exit mobile version