Tejashwi Yadav Y+ security:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने राज्य सुरक्षा समिति की बैठक के बाद 17 विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। इस फैसले के तहत 10 लोगों को पहली बार सरकारी सुरक्षा प्रदान की गई है, जबकि कई प्रमुख नेताओं और मंत्रियों की सुरक्षा श्रेणी को बढ़ाया या घटाया गया है। सरकार का कहना है कि यह निर्णय खुफिया इनपुट और मौजूदा सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
तेजस्वी यादव की सुरक्षा हुई और मजबूत
इस फैसले का सबसे अहम पहलू बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जुड़ा है। उनकी सुरक्षा को एक्स श्रेणी से बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी कर दिया गया है। अब उनके साथ एक एस्कॉर्ट वाहन भी तैनात रहेगा। इसके अलावा लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर की सुरक्षा भी वाई से बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है।
इन 10 लोगों को पहली बार मिली सुरक्षा
जिन विशिष्ट व्यक्तियों को पहली बार सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता और राज्य स्वर्ण आयोग के उपाध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, जमुई के सांसद अरुण भारती और अमौर विधायक व AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय सरावगी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, जदयू विधायक भगवान सिंह कुशवाहा और भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा को भी सुरक्षा दी गई है।
किसे मिली कौन-सी सुरक्षा
राजीव रंजन प्रसाद को एक्स श्रेणी, नितिन नवीन और संजय सरावगी को जेड श्रेणी, इंजीनियर सुनील कुमार को एक्स, अरुण भारती को वाई प्लस और अख्तरुल इमान को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। मंगल पांडे को जेड और भगवान सिंह कुशवाहा व नीतीश मिश्रा को वाई श्रेणी मिली है।
कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा वाई से बढ़ाकर एक्स प्लस कर दी गई है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की सुरक्षा वाई से एक्स की गई है। दूसरी ओर, शकील अहमद, मीरा कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा श्रेणी में कटौती की गई है।
