Bihar elections 2025: तेजप्रताप यादव को भीड़ ने खदेड़ा, तेजस्वी जिंदाबाद के लगे नारे

2 Min Read

Bihar elections 2025:

हाजीपुर। वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को लोगों की नारजागी झेलनी पड़ी। यहां नाराज भीड़ ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेज प्रताप को खदेड़ दिया। इससे पहले उन पर भीड़ ने पथराव भी किया। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप की अपनी ही पार्टी के समर्थकों ने उनके काफिले का जमकर विरोध किया, ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

हेलीकॉप्टर से महनार पहुंचे थे तेज प्रतापः

यह घटना तब घटी जब तेज प्रताप यादव हेलिकॉप्टर से महनार पहुंचे थे। वह हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार महनार बिधानसभा से जय सिंह राठौर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

सभा के बाद, जब वे सड़क मार्ग से अपने गृहक्षेत्र महुआ के लिए निकले, तभी RJD के कथित समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। आक्रोशित भीड़ ने उनके काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ा और उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी की।

RJD पर लगाया आरोपः

यह घटना पारिवारिक और राजनीतिक रूप से RJD में चल रहे आंतरिक तनाव को भी उजागर करती है, जहां तेज प्रताप यादव का अपने ही पार्टी के समर्थकों द्वारा इस तरह का खुला विरोध देखने को मिला।

इसे भी पढ़ें

Bihar Elections 2025: VIP और कांग्रेस ने उम्मीदवार वापस लिए, RJD कैंडिडेट का रास्ता साफ


Share This Article
Exit mobile version