Bihar Assembly Elections-2025: तेज प्रताप तैयार कर रहे प्रत्याशियों की सूची

Juli Gupta
2 Min Read

Bihar Assembly Elections-2025:

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य की सभी पार्टियां प्रत्याशियों पर मंथन कर रही है। इस बीच, लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव भी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 8 अक्टूबर को अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगे।

हर लड़ाई के लिए तैयारः

उन्होंने मीडिया से कहा कि “चुनाव तो होना ही है और हम अपने जनशक्ति जनता दल की तरफ से इस लड़ाई को लड़ेंगे। तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। हम मजबूत और बेहतर विकल्प जनता को देंगे।

6 और 11 नवंबर को होंगे चुनावः

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को 122 सीटों पर होंगे। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। ऐसे में सभी पार्टियां अब चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुट गई है। लगातार सीट शेयरिंग को लेकर बैठकें कर रही हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने 11 सीटों के लिए उम्मदीवारों की घोषणा भी कर दी है।

इसे भी पढ़ें

Bihar Assembly Elections: चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा तारीखों का ऐलान!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं