Bihar Assembly Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में बुधवार को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आम तौर पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने सुरक्षा और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में मतदान समय घटा दिया है।
चुनाव आयोग का निर्णय
चुनाव आयोग ने सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी, मुंगेर के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक कराने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सूर्यगढ़ के 56 बूथों पर भी मतदान शाम 5 बजे तक होगा, जबकि बाकी बूथों पर सामान्य समय लागू रहेगा।पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 45,324 मुख्य और 17 सहायक बूथ शामिल हैं।
उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में होगी कैद
इस चरण में कई चर्चित उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। इनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव और जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा शामिल हैं।
इसके अलावा, मोकामा में दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार जद(यू) प्रत्याशी अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। एनडीए, महागठबंधन और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने निर्धारित समय पर मतदान करें और मतदान प्रक्रिया में सहयोग दें।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे पावर स्टार पवन सिंह



