Sand mafi: बालू माफियाओं ने पुलिस पर एके 47 से फायरिंग की, 4 गिरफ्तार

3 Min Read

Sand mafi:

पटना। पटना जिला के बिहटा के अमनाबाद सोन नदी इलाके में पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ करीब दो घंटे तक चली। पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी। पुलिस को देखते ही माफियाओं ने एके-47 से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

60 से 70 राउंड गोलियां चलीः

जामकारी के मुताबिक इस दौरान करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं। अपराधी नाव से फायरिंग कर रहे थे। वे भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार माफियाओं को पकड़ लिया। करीब 10 अपराधी मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अपराधियों में छपरा डोरीगंज का संजय राय, अजित कुमार, भोजपुर शिवगंज का यश कुमार और पालीगंज का सोनू कुमार शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने एक एके-47, 312 बोर की राइफल, 160 राउंड जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है।

रंगदारी वसूलने आये थे बालू माफियाः

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी बालू माफिया अमनाबाद में रंगदारी वसूलने आए थे। चार गिरफ्तार हुए हैं। कुछ फरार हैं। मुठभेड़ के दौरान करीब 10 अपराधी नाव से भाग निकले। इनमें से 8 की पहचान हो गई है।

पांडव सेना गैंग के थे अपराधीः

ये अपराधी पांडव सेना गिरोह के मुखिया संजय सिंह के गैंग से जुड़े हैं। अब यह गिरोह बालू के अवैध कारोबार में सक्रिय हो गया है। गिरोह पटना, भोजपुर और छपरा इलाके में वर्चस्व कायम करने की कोशिश में है। सोन नदी के नाविकों और बालू खनन करने वालों से वसूली करता है।

गैंग के पास काफी हथियार :

पांडव गिरोह के पास पांच से अधिक एके-47 होने की बात सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने कुछ हथियार सोन नदी में फेंक दिए। एसएसपी ने कहा कि नदी से हथियार बरामद करने की कोशिश की जा रही है। सरगना संजय सिंह फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि संजय सिंह की तलाश में छापेमारी चल रही है।

13 साल में 50 मौतें :

सोन नदी में बालू का कारोबार खतरनाक हो चुका है। यहां पटना, भोजपुर और छपरा के गैंग सक्रिय हैं। बीते 13 साल में गोलीबारी में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कई घायल हुए हैं। अधिकतर शव आज तक नहीं मिले। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों रोज गोलीबारी हो रही है। माफिया शवों को बालू में गाड़ देते हैं या नदी में पत्थर बांधकर फेंक देते हैं।

इसे भी पढ़ें

पटना में बालू माफिया की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी 

Share This Article
Exit mobile version