Bihar Chunav 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान के बाद अब 11 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा। इसे लेकर नेताओं ने पूरे जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। आज यानी 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद और भभुआ जिलों में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पप्पू यादव के गढ़ पूर्णिया में रोड शो करने वाले हैं।
औरंगाबाद और भभुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी की रैलियों को लेकर औरंगाबाद और भभुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले 6 नवंबर को मतदान के दिन भी उन्होंने अररिया के फारबिसगंज में जनसभा की थी, जहां उन्होंने मैथिली में संबोधन करते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने कहा था “मैं यहां नेता बनकर नहीं, परिवार का सदस्य बनकर आया हूं।”
अमित शाह का रोड शो बहुत अहम है
दूसरी ओर, सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। पप्पू यादव का प्रभाव क्षेत्र होने के कारण यह कार्यक्रम खासा चर्चित है। शाह इससे पहले 6 नवंबर को बगहा में रैली कर राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि “लालू जी के शासन में नरसंहार पर नरसंहार हुए, हम शहाबुद्दीन जैसे बाहुबलियों का राज वापस नहीं आने देंगे।”
आज योगी आदित्यनाथ भी रक्सौल में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे, जबकि राहुल गांधी कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार में उतरेंगे। पहले चरण में रिकॉर्ड 64.66% मतदान के बाद अब दूसरे चरण में सभी दल पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें



