Pawan Singh: ‘नचनिया’ विवाद पर पवन सिंह का बड़ा बयान – भगवान शंकर ने भी किया था नृत्य

Anjali Kumari
2 Min Read

Pawan Singh:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार — पवन सिंह और खेसारी लाल यादव — इस बार सियासी चर्चा के केंद्र बन गए हैं। भाजपा से जुड़े पवन सिंह ने छपरा सीट से राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के आदेश से पीछे नहीं हट सकते, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर खेसारी के लिए शुभकामनाएं हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए रिश्ता भी मायने रखता है और पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। मुझे जो आदेश मिलेगा, मैं उसे टाल नहीं सकता। खेसारी के लिए मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं हैं, वे खुश रहें, मस्त रहें।”

‘नचनिया’ विवाद पर बोले पवन सिंह:

मीडिया द्वारा ‘नचनिया’ शब्द पर पूछे गए सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि भोजपुरी और हिंदी दोनों ऐसी भाषाएं हैं, जिनका डबल मीनिंग निकाला जा सकता है। अगर किसी का जुबान फिसल गया और उसने यह शब्द कह दिया, तो उस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, “‘नचनिया’ कोई खराब शब्द नहीं है। भगवान शंकर ने भी नृत्य किया था, तो उनको क्या बोलेंगे?”

राजनीतिक पृष्ठभूमि:

गौरतलब है कि भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव को ‘नाचने वाला’ कहकर तंज कसा था, जिस पर खेसारी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ने भी चार ‘नचनिया’ को टिकट दिया है। अब पवन सिंह के इस बयान ने राजनीतिक और भोजपुरी सिनेमा जगत में नई चर्चा छेड़ दी है।

इसे भी पढ़ें

Pawan Singh: फूट-फूट कर रोई भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी, कहा- इस घर से मेरी लाश जाएगी


Share This Article