Pawan Singh road show: पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन साहेबगंज में करेंगे 50 किमी लंबा रोड शो

2 Min Read

Pawan Singh road show:

पटना, एजेंसियां। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और बीजेपी के सीनियर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में सोमवार 3 नवंबर को एक बड़े रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत दोपहर 2 बजे सोनगढ़ से होगी और यह करीब 50 किलोमीटर लंबी होगी। यह यात्रा राजेपुर, केशव चौक, नीम चौक, नवल बाबू चौक, मनाईंन, खेमकरना, एकमा, खुटाही और जाफरपुर जैसे मुख्य इलाकों से होकर गुजरेगी।

‘जनसमर्थन का महा प्रदर्शन’

इस रोड शो में हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना है और इसे एनडीए नेताओं ने ‘जनसमर्थन का महा प्रदर्शन’ बताया है। पवन सिंह की लोकप्रियता और उनके गीतों की झलक से रोड शो का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग जाएगा। पहली बार साहेबगंज विधानसभा में चुनाव प्रचार में उतर रहे पवन सिंह से युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है।

राजनीतिक मोर्चा संभालेंगे शहनवाज हुसैनः

साथ ही, शाहनवाज हुसैन राजनीतिक मोर्चा संभालेंगे और जनता को विकास और सुशासन के मुद्दों पर पार्टी की बात बताएंगे। वह बीजेपी प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखेंगे।

साहेबगंज में कांटे की टक्करः

साहेबगंज विधानसभा में इस बार कांटे की टक्कर है। बीजेपी के राजू कुमार सिंह और राजद के पृथ्वीनाथ राय के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है। 2020 में राजू कुमार सिंह ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट का चुनावी इतिहास भी दर्शाता है कि यहां मतदाता मूड, जातीय समीकरण और प्रत्याशी की साख निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

इसे भी पढ़ें

Pawan Singh: फूट-फूट कर रोई भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की पत्नी, कहा- इस घर से मेरी लाश जाएगी

Share This Article
Exit mobile version