Owaisi got angry:
पटना, एजेंसियां। बिहार चुनाव 2025 में सियासी गर्मी बढ़ गई है। किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर में रविवार को आयोजित रैली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मुसलमानों की पहचान और धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। ओवैसी ने चुनौती दी – “बाबू! चरमपंथी को तुम जरा अंग्रेजी में लिख के बताओ।”
ओवैसी ने कहा
ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी यादव उन्हें चरमपंथी इसलिए कहते हैं क्योंकि वे अपने धर्म का पालन करते हैं, नमाज पढ़ते हैं, दाढ़ी रखते हैं और टोपी पहनते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव मुसलमानों को लेकर दोहरी नीति अपनाते हैं और मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं।
उन्होंने राजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने भागलपुर दंगा के आरोपी कामेश्वर यादव को टिकट देकर अल्पसंख्यकों का अपमान किया है। साथ ही आरोप लगाया कि राजद ने एआईएमआईएम को कमजोर करने के लिए उसके चार विधायकों को तोड़ा, लेकिन उनकी पार्टी सीमांचल की जनता के हक की लड़ाई जारी रखेगी।
ओवैसी ने कहा
ओवैसी ने कहा, “35 साल पुराने दंगे के आरोपी को सम्मान देने वाले हमें चरमपंथी कहते हैं। तेजस्वी बाबा साहब अंबेडकर का संविधान पढ़ नहीं सकते और हमें आतंकी बताते हैं।” उन्होंने कहा कि अब सीमांचल की जनता किसी की बंधुआ नहीं रहेगी और “सीमांचल का बेटा ही मुख्यमंत्री बनेगा।”
सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी और ओवैसी के भाषण के दौरान लोगों ने “ओवैसी जिंदाबाद” के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि अब बिहार में सियासत पटना में नहीं, सीमांचल से तय होगी।
इसे भी पढ़े
बिहार चुनाव में नया समीकरण! BSP की एंट्री से बदलेगा दलित राजनीति का रुख?



