Cough syrup:
रांची। मांडर थाना क्षेत्र के एनएच 39 स्थित टांगरबसली मोड़ पास देर रात पुलिस ने 13 हजार 400 बोतल कफ सिरप लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक एनएल-01 एएच 5510 के चालक वसीम निजाम शेख को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वसीम मूल रूप से मुंबई के प्रेम नगर स्थित जनता कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया है कि वह उत्तर प्रदेश से कफ सिरप लेकर रांची पहुंचा था।
चान्हो में करनी थी सप्लाईः
चान्हो इलाके में एक व्यक्ति पास सप्लाई करनी थी। उक्त व्यक्ति का नाम व पता उसे नहीं बताया गया था। चान्हो में संबंधित जगह पर पहुंचने के बाद उस व्यक्ति द्वारा खुद कफ सिरप लेने के लिए पहुंचने की बात कही गई थी। हालांकि इससे पहले ही यूपी क्राइम ब्रांच की सूचना के बाद रांची पुलिस ने चेकिंग लगाकर ट्रक को पक़ॉ लिया।
सड़े चावल के नीचे रखे गये थे कफ सिरपः
पुलिस ने जब ट्रक के चालक को रोकने के बाद लोड किए गए सामान के बारे में पूछा तो उसने कहा कि सड़ा हुआ चावल का बोरा लोड है। जांच की तो वास्तव में सड़े चावल का बोरा लोड किया हुआ मिला। हालांकि जब चावल का बोरा हटाकर देखा तो नीचे में सफेद रंग के प्लास्टिक का बोरा मिला। सफेद रंग का 134 बोरी लोड था। औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में जब बंद बोरे को खोला गया तो 13 हजार 400 शीशी कफ सिरप बरामद हुआ। पुलिस के समक्ष चालक न तो कोई कागजात प्रस्तुत कर पाया और न ही संबंधित व्यक्ति के बारे में कुछ बता पाया, जिसके बाद कफ सिरप सप्लाई करनी थी।
मंगल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है ट्रक का नंबरः
कफ सिरप लदा जिस ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है, वह मंगल सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। रजिस्टर्ड गाड़ी के ओनर का वर्तमान पता नगालैंड के कोहिमा स्थित एनएसटी कॉलोनी जबकि परमानेंट पता मध्य प्रदेश के मोरिना स्थित हेतम्पुर बताया गया है। हालांकि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में दिए गए नंबर का धारक खुद की गाड़ी होने से साफ इंकार किया है। दैनिक भास्कर ने जब रजिस्टर्ड मोबाइल पर संपर्क किया तो वह खुद का नाम सहजाद अनवर बताते हुए कहा कि वह हजारीबाग में रहता है। नगालैंड व मध्य प्रदेश में उसकी कोई गाड़ी नहीं है।
इसे भी पढ़ें



