Nitish government: रुझानों में फिर नीतीश सरकार, NDA 153 सीट, महागठबंधन 77 पर आगे

1 Min Read

Nitish government:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। NDA 153 सीटों पर और महागठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रुझानों में किसी भी सीट पर लीड करती नहीं दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

तेजस्वी आगे, तेज प्रताप पीछेः

राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं।

रिकॉर्ड 67.10% ‌वोटिंगः

इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10% ‌वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा।

Share This Article
Exit mobile version