Ghatsila by-election 2025:
घाटशिल। घाटशिला उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आने वाले हैं। वोटों की गिनती जारी है। तीन राउंड की गिनती के बाद JMM के सोमेश चंद्र सोरेन आगे हैं। उन्हें अब तक 20026 वोट मिले हैं। BJP के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर हैं जिसे 12612, जबकि तीसरे स्थान पर जेएलकेएम के रामदास मुर्मू हैं जिसे 5481 है। मतगणना की प्रक्रिया अभी जारी है और आने वाले राउंड में परिणाम और स्पष्ट होंगे।
