Bihar Elections: अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो कर फंसे ललन सिंह और सम्राट चौधरी, आचार संहिता उल्लंघन पर FIR दर्ज

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Elections:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में आयोजित रोड शो पर विवाद खड़ा हो गया है। इस रोड शो को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। दोनों नेताओं के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार:

जानकारी के अनुसार, सोमवार को एनडीए नेताओं ने मोकामा में एक भव्य रोड शो आयोजित किया था। यह कार्यक्रम जेल में बंद जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में हुआ था। आरोप है कि इस दौरान चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया। प्रशासनिक अनुमति की शर्तों का पालन नहीं हुआ और भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई नियमों की अनदेखी की गई। जबकि प्रशासन ने सीमित लोगों की अनुमति दी थी, रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

रैली के आयोजन पर सवाल:

चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद इस रैली के आयोजन पर सवाल उठे हैं। स्थानीय प्रशासन ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कहा है कि ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया और कानूनी व प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। गौरतलब है कि अनंत सिंह मोकामा के बाहुबली नेता हैं और इस बार जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

वे फिलहाल जेल में बंद हैं, लेकिन उनके समर्थन में NDA नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में किसी भी राजनीतिक दल या नेता को रियायत नहीं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Bihar Elections: पहले चरण से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा एलान — महिलाओं को 30 हजार एकमुश्त, मुफ्त बिजली और जीविका कर्मियों को स्थायी करने का वादा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं