Khan sir:
पटना, एजेंसियां। देश के मशहूर शिक्षक खान सर ने एक लाइव क्लास के दौरान छात्रों के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने छात्रों के साम्मने अपनी शादी की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि उनकी शादी पहले ही हो चुकी है। लेकिन, इस बात को उन्होंने अब तक सबसे छुपा रखा था। खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तनावपूर्ण माहौल था, तो उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए किसी को भी निमंत्रण नहीं भेजा।
Khan sir:“देश सबसे ऊपर है”
उन्होंने कहा, “देश सबसे ऊपर है,” इसीलिए इस दौरान उन्होंने शादी की जानकारी साझा नहीं की। खान सर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी शादी की बात सबसे पहले अपने छात्रों को बताई है, क्योंकि उनका वजूद और पहचान उनके छात्रों से ही है। उन्होंने छात्रों को यह भी खुश-खबर दी कि वे छह जून को खास तौर पर एक भोज का आयोजन करेंगे, जिसमें वे अपने छात्रों के साथ मिलकर इस खुशी का जश्न मनाएंगे।
Khan sir: दो अलग-अलग पार्टियां होंगीः
जानकारी के अनुसार खान सर पटना में दो जून को भी एक पार्टी का आयोजन करेंगे और छह जून को छात्रों के लिए अलग से भोज रखा जाएगा। सोशल मीडिया पर खान सर की इस शादी की खबर और उनके शादी कार्ड की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें उनकी दुल्हन का नाम एएस खान बताया गया है।
इसे भी पढ़ें
खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया, BPSC के खिलाफ प्रर्दशन में शामिल हुए थे