पटना, एजेंसियां। BPSC की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में शुक्रवार शाम छात्रों ने आयोग के दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में पटना के फेमस टीचर खान सर भी छात्रों के सपोर्ट में शामिल हुए, जिन्हेंा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उन्हें पटना के गर्दनीबाग थाने में ले जाया गया। हालांकि, डेढ़ घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बिहार DSP अनु कुमारी ने कहा कि अनुमति के बगैर प्रदर्शन अवैध
है। इसलिए कार्रवाई की गई है। खान सर के बाद रहमान सर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्हेंट एक घंटे बाद छोड़ दिया गया।
3 बार हुआ लाठीचार्ज, 1 छात्र का सिर फूटाः
शुक्रवार की सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों ने नार्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन शुरू किया। करीब चार घंटे पुलिस और अभ्यर्थियों में नोकझोंक होती रही। इस दौरान पुलिस ने तीन बार लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज में एक छात्र का सिर फूट गया और एक का पैर टूटने की बात सामने आई।
इसे भी पढ़ें
BPSC में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभियर्थियों के साथ आंदोलन कर रहे Khan Sir हुए गिरफ्तार