E-challan in Bihar
पटना, एजेंसियां। बिहार के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर है। अगर किसी वाहन का गलत ई-चालान कट गया है, तो अब RTO या परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। परिवहन विभाग ने गलत ई-चालान के कैंसिल और संशोधन के लिए ऑनलाइन शिकायत सुविधा शुरू कर दी है।
नई व्यवस्था के तहत
इस नई व्यवस्था के तहत वाहन मालिक echallan.parivahan.gov.in पोर्टल पर जाकर मोबाइल या कंप्यूटर से शिकायत दर्ज कर सकेंगे। आवेदन के साथ वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चालान की कॉपी और वाहन की तस्वीर जैसे जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किए जा सकेंगे। शिकायत की स्थिति भी पोर्टल पर ही देखी जा सकेगी।
परिवहन विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, लेकिन लोगों को ऑनलाइन प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। परिवहन सचिव राज कुमार के अनुसार, गलत पाए जाने पर चालान को निरस्त किया जाएगा, जबकि संशोधन योग्य मामलों को संबंधित जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा जाएगा।
इस सुविधा से वाहन चालकों को समय की बचत होगी, कार्यालयों की भीड़ कम होगी और पूरी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। गलत ई-चालान से परेशान लोगों के लिए यह व्यवस्था बड़ी राहत मानी जा रही है।

