फिर कोर्ट की अनुमति से ही छूटेंगे
रांची। रांची ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना नहीं भरने वाले वाहन चालकों पर कड़ा एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे वाहन चालकों का डेटा तैयार किया जा रहा है और जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। पहले चरण में वाहन चालकों को पोस्ट के जरिए रिमाइंडर भेजा जाएगा।
इसमें जुर्माना भरने के लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा। अगर तय समय तक जुर्माना जमा नहीं किया गया तो संबंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए डीटीओ को सूची भेजी जाएगी।
सीज होंगे वाहन, न्यायालय की लेनी होगी अनुमतिः
रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद अगर वाहन सड़क पर चलते पाए गए तो पुलिस उन्हें तुरंत सीज कर लेगी। सीज किए गए वाहन को छुड़ाने के लिए चालकों को न्यायलय से अनुमति लेनी होगी। कोर्ट की अनुमति के बाद ही वाहन का रजिस्ट्रेशन दोबारा होगा और वाहन छोड़ा जाएगा।
30 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई की तैयारीः
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, रांची में 30 हजार से ज्यादा वाहन चालक जुर्माना नहीं भर रहे हैं। इन पर सख्ती करने के लिए डेटा अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई शुरू होगी।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले 500 से ज्यादा चालकों का लाइसेंस निलंबित करने का प्रस्ताव डीटीओ को भेजा गया था। कुछ लाइसेंस पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें