Bihar Firing: बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े फा’यरिंग, 3 को लगी गोली

2 Min Read

Bihar Firing:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में दिदहाड़े फायरिंग हुई है। राजधानी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानचक और जीवन चक्के के बीच एक गांव में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में मारपीट के बाद गोलीबारी की गई। इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों की पहचान अंकित कुमार, विकास कुमार और साहिल कुमार के रूप में की गई है। विकास और साहिल के पैर में गोली लगी, वहीं अंकित के सीने में गोली लगने से उसकी हालत ज्यादा गंभीर है।

सभी घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक इलाज के बाद विकास और साहिल को PMCH और अंकित को AIIMS पटना रेफर कर दिया गया। फतुहा के एसडीपीओ अवधेश कुमार के मुताबिक पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये गए हैं, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं। पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।

पुरानी रंजिश का है मामलाः

स्थानीय लोगों ने बताया कि, यह पुरानी रंजिश का मामला है। कुछ दिनों पहले दोनों गुटों में कहासुनी हुई थी, जो अब मारपीट और गोलीबारी तक पहुंच गई। पीड़ितों का कहना है कि थाने से लौटने के दौरान करीब 50 लोगों ने उनपर घेरकर हमला किया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है। गोलीबारी में इस्तेमाल हथियारों के लाइसेंसी या अवैध होने की जांच हो रही है। घायलों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version