Bihar elections:
पटना,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की कार्रवाई तेज हो गई है। ईओयू की सोशल मीडिया पेट्रोलिंग सेल लगातार 24 घंटे सक्रिय रहकर निगरानी कर रही है। अब तक राजद, भाजपा और कांग्रेस से जुड़े 25 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
67 आपत्तिजनक लिंक पर कार्रवाई
प्रेस वार्ता में एडीजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चुनाव घोषणा के बाद से 67 आपत्तिजनक लिंक पर कार्रवाई हुई है। ये मामले आचार संहिता उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। संबंधित जिलों की पुलिस और ईओयू की टीमें जांच कर रही हैं।
यू-ट्यूब चैनलों और डीपफेक पर सख्ती
चार यू-ट्यूब चैनलों पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाली सामग्री मिलने पर एफआईआर दर्ज की गई है। ऐसे कंटेंट को हटाने और चैनलों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 184 आपत्तिजनक पोस्ट, लिंक और प्रोफाइल को हटाने या लॉक करने की कार्रवाई हुई है।
डीपफेक और एआई आधारित फेक वीडियो के मामलों की जांच के लिए अलग डेस्क बनाई गई है। अब तक 117 फेक पोस्ट हटाए गए हैं और 6 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
145 हैंडल्स पर निगरानी, संदिग्ध खातों की जांच
वर्तमान में 145 सोशल मीडिया हैंडल्स, 28 यू-ट्यूब चैनल और 77 व्यक्तिगत प्रोफाइल पर नजर रखी जा रही है। अक्टूबर महीने में 249 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं और 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।
ईओयू ने नागरिकों से अपील की है कि वे भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट से बचें और संदिग्ध सामग्री की सूचना तुरंत साझा करें।
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: राहुल गांधी बोले-बीजेपी के रिमोट से चल रहे नीतीश कुमार



