Encounter in Begusarai: सम्राट के गृहमंत्री बनते ही बिहार में एक्शन, बेगूसराय में एनकाउंटर

2 Min Read

Encounter in Begusarai:

बेगुसराय, एजेंसियां। बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। सम्राट चौधरी में गृह मंत्री का प्रभार संभाल लिया है। इसके साथ ही बिहार में एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। बेगूसराय में STF और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर हुआ।


इसमें एक कुख्यात घायल हो गया है। उस पर सरपंच के बेटे के मर्डर का आरोप है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के आसपास की है।

धायल अपराधी पुलिस की हिरासत मेः

घायल बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का बेटा शिवदत्त राय (27) है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कैश भी बरामद किया है। घायल का इलाज बेगूसराय के सिविल हॉस्पिटल में पुलिस हिरासत में चल रहा है। पुलिस उसकी हालत के बारे में अभी कुछ नहीं बता रही है।

STF को मिला था इनपुटः

STF को इनपुट मिला था कि फरार बदमाश शिवदत्त राय साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर के आसपास हथियार खरीदने आया है। इनपुट मिलते ही STF की टीम वहां पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई।

पुलिस को देखते ही भागने लगे 6 बदमाशः

STF और स्थानीय थाना की पुलिस इनपुट वाले जगह पर पहुंची, तो दो बाइक पर सवार 6 बदमाश पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई तो एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लगी तो वह गिर गया। जबकि, अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

हथियार और कैश बरामदः

शिवदत्त राय को पकड़ कर पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर एक घर से भारी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किए गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version