Encounter in Begusarai:
बेगूसराय, एजेंसियां। बेगूसराय जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज हो रहा है। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई बेगूसराय पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की।
गुप्त सूचना मिली—हथियार खरीदने आने वाला है शिवदत्त राय:
STF को सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र का फरार और शातिर अपराधी शिवदत्त राय मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने पहुंचने वाला है। इसके बाद STF और स्थानीय पुलिस ने मल्हीपुर–शालिग्राम इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।जैसे ही पुलिस टीम शालिग्राम गांव के पास पहुंची, दो बाइक पर सवार करीब छह बदमाशों ने अचानक पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान एक गोली शिवदत्त राय की जांघ में लग गई और वह गिर पड़ा, जबकि उसके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
छापेमारी में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद:
घायल शिवदत्त राय से पूछताछ के बाद पुलिस ने क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी की। वहां से—
- 9 पिस्टल,
- भारी मात्रा में कफ सिरप,
- नकद राशि और अन्य अवैध सामान बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने करीब 6–7 राउंड गोलियां चलाईं, जबकि पुलिस ने आत्मरक्षा में 3 राउंड फायरिंग की।
कई गंभीर मामलों में वांटेड था शिवदत्त राय:
शिवदत्त राय तेघड़ा के धनकौल पंचायत के सरपंच पुत्र की हत्या का मुख्य आरोपी है और लगभग दो वर्षों से फरार था। उस पर कई अन्य गंभीर आपराधिक केस भी दर्ज हैं। पुलिस अब उसके फरार साथियों की तलाश में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रही है।यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे साफ है कि बेगूसराय पुलिस और STF अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और जिले में लगातार ऑपरेशन जारी है।



