Fog Caused Accident: घने कोहरे ने ली NH-31 पर तीन गाड़ियों की टक्कर, मोकामा में मचा हड़कंप

3 Min Read

Fog Caused Accident

पटना, एजेंसियां। मोकामा थाना क्षेत्र के एनएच–31 बाइपास फोर लेन पर शनिवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि यातायात भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।

कैसे घटी ये घटना ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएच–31 के बाइपास फोर लेन पर एक वाहन पहले से खड़ा हुआ था। सुबह घने कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान एक बड़ी गाड़ी को आगे खड़ा वाहन नजर नहीं आया और वह सीधे उससे जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूसरे वाहन का चालक और कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के कुछ ही देर बाद पीछे से आ रही तीसरी गाड़ी भी कोहरे के कारण स्थिति को भांप नहीं सकी और उसने टकराई हुई गाड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस तीसरे वाहन का चालक भी दुर्घटना में घायल हो गया। लगातार हुई टक्करों से सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों की कतार लग गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

घटना की जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को मोकामा के ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। वहां इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाढ़ रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और सड़क पर खड़े वाहन की उचित संकेत व्यवस्था का अभाव माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय धीमी गति, फॉग लाइट और संकेतकों का प्रयोग जरूर करें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Exit mobile version