Land for Jobs Case: तेजस्वी यादव हाजिर हों, कोर्ट से आया फरमान, लैंड फार जॉब मामले में 13 अक्टूबर को आयेगा फैसला

2 Min Read

Land for Jobs Case:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट लैंड फार जॉब मामले में 13 अक्टूबर की सुबह 10 बजे फैसला सुनायेगा। फैसला के वक्त कोर्ट ने सभी आरोपियों को पेश होने का निर्देश दिया है। दिल्ली की राउस एवेन्यू सीबीआई विशेष कोर्ट के स्पेशल जज डॉ विशाल गोगने ने सुनवाई पूरी कर ली है। वो अपना फैसला 13 अक्टूबर को सुनायेंगे।

सुनवाई पूरी, सीबीआई ने रखा पक्षः

सीबीआई के विशेष जज विशाल गोगने की कोर्ट ने दोनों पक्षों को अपनी लिखित दलीलें जमा करने का आदेश दिया था। लालू यादव की दलील पर जवाब देते हुए CBI ने तत्कालीन मुख्यमंत्री के गिफ्ट पर आश्चर्य व्यक्त किया। सीबीआई ने कहा कि यह कैसे संभव है कि जिनके पास पैसे नहीं हैं, जो गरीब लोग हैं, वे तत्कालीन मुख्यमंत्री को गिफ्ट दे रहे हैं। CBI का दावा रहा कि इस मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

सबको फैसले का इंतजारः

इस मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आरोपित हैं। लंबे समय से चल रहे इस मामले पर देशभर की निगाहें टिकी हैं। कोर्ट के इस निर्देश के बाद बिहार के सियासी गलियारे में भी सरगर्मी बढ़ गई है। राजद समर्थकों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक साजिश है, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि लालू यादव और उनके परिवार ने सत्ता का गलत इस्तेमाल किया। 13 अक्टूबर को आने वाला फैसला बिहार ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी बड़ा असर डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें

लालू प्रसाद ने अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए प्रचार करने सारण गए


Share This Article
Exit mobile version