Bihar Election 2025 LIVE:
पटना, एजेंसियां। गुरुवार को जारी पहले चरण के मतदान के बीच आरजेडी ने दावा किया कि जिन इलाकों में पार्टी को मजबूत समर्थन प्राप्त है, वहां पर मतदान की गति को धीमा करने के लिए बिजली काटी जा रही है। पार्टी ने कहा कि इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है और मतदान प्रभावित हो सकता है।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को “पूरी तरह से निराधार और भ्रामक” करार दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया कि “सभी जिलों से नियमित रूप से अपडेट प्राप्त हो रहे हैं और सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से जारी है।” उन्होंने बताया कि आयोग की विशेष निगरानी टीम और इलेक्शन वॉर रूम लगातार मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं और अब तक किसी तकनीकी या प्रशासनिक बाधा की पुष्टि नहीं हुई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना
आयोग की इस त्वरित प्रतिक्रिया ने आरजेडी के आरोपों पर विराम लगा दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह के आरोप चुनावी माहौल में भ्रम फैलाने का प्रयास हो सकते हैं।पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें मगध, मिथिलांचल, भोजपुर, सीमांचल और तिरहद के क्षेत्र शामिल हैं। इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।इस चरण में तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नेताओं की साख दांव पर है। 2020 में इन्हीं 121 सीटों में महागठबंधन ने 65 जबकि एनडीए ने 56 सीटें जीती थीं।
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक, इस चरण का मतदान बिहार की सत्ता की दिशा तय करने में निर्णायक साबित हो सकता है — और यही वजह है कि हर नजर अब चुनाव आयोग की निगरानी रिपोर्ट पर टिकी हुई है।
इसे भी पढ़ें
