Bihar Assembly session: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन दिखा सदन में सादगी और सियासत का संगम

2 Min Read

Bihar Assembly session:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 के पहले दिन सदन का माहौल सामान्य से बिल्कुल अलग नजर आया। जहां विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच राजनीतिक खींचतान की उम्मीद रहती है, वहीं आज पहला दिन सादगी, सहजता और सियासी गर्मजोशी के नाम रहा। RJD के दो विधायक अपनी सादगी भरी एंट्री के कारण चर्चा में रहे, जबकि सदन के भीतर तेजस्वी यादव और रामकृपाल यादव की मुलाकात ने सभी का ध्यान खींचा।

लाल चप्पल और ऑटो वाली एंट्री ने खींचा ध्यान:

आरजेडी विधायक डॉ. गौतम कृष्ण आज सत्र के पहले दिन लाल चप्पल पहनकर विधानसभा पहुंचे। इससे पहले भी वे पार्टी की बैठक में ऑटो से पहुंचकर सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे हमेशा चप्पल पहनते हैं और उसी में सहज रहते हैं।
सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया-“हे महिषी की जनता, आपके आशीर्वाद से एक गरीब कार्यकर्ता का बेटा आज विधायक के रूप में शपथ ले रहा है।”इसके अलावा, आरजेडी विधायक अजय डांगी भी आज ऑटो से विधानसभा पहुंचे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

तेजस्वी–रामकृपाल की झप्पी ने बढ़ाई गर्मजोशी:

सदन के अंदर आज एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दानापुर विधायक रामकृपाल यादव को गले लगा लिया, जिसकी तस्वीरें वायरल होते ही चर्चा शुरू हो गई। इसे राजनीतिक शिष्टाचार और सौहार्द की मिसाल माना जा रहा है।गृह मंत्री सम्राट चौधरी के शपथ लेने पर तेजस्वी यादव ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और दोनों ने हाथ मिलाया। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

Share This Article
Exit mobile version