Bihar 1 crore jobs plan:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण की शुरुआत एक तकनीकी समस्या के साथ हुई, जब माइक अचानक बंद हो गया। लगभग पाँच मिनट तक आवाज बाहर न जाने के बावजूद राज्यपाल जोर से बोलते हुए अपना संबोधन जारी रखते रहे। इसके बाद उन्होंने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।
राज्यपाल ने बताया:
राज्यपाल ने बताया कि सरकार अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 5.2 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, साथ ही 27 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। IGIMS को 3,000 बेड वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे छात्रों और मरीजों को राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता में कमी आएगी।
महिलाओं के लिए सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। तलाकशुदा महिलाओं की सहायता राशि बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिन महिलाओं के व्यवसाय बेहतर चल रहे हैं, उन्हें 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने की तैयारी है। ग्राम परिवहन योजना को पंचायत स्तर तक विस्तारित कर दिया गया है। साथ ही राज्य में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी पुनः दोहराई गई।
नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया:
राजनीतिक घटनाक्रम की बात करें तो अभिभाषण के बाद नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया, जबकि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बने। जदयू के नरेंद्र नारायण यादव ने विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है, जिनके चयन को लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, 243 में से 241 विधायकों ने शपथ ले ली है, जबकि मोकामा के अनंत सिंह और कुचायकोट के अमरेंद्र कुमार पांडेय का शपथ ग्रहण बाकी है।

