पटना,एजेंसियां: बिहार के पंचायतों में 6570 लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2024 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून 2024 है।
बिहार के पंचायतों में 6570 लेखपाल सह आईटी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2024 से शुरू हो गई है।
ये आवदेन पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी की ओर से मांगे गये हैं।
bgsys.onlineregistrationforms.com पर जाकर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून 2024 है।
कुल पद में पुरुष के लिए 4270 पद है, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 2300 पद हैं।
फीस का भुगतान भी 10 मई से 9 जून के बीच करना होगा।
पहले आवदेन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया।
पद
अनारक्षित- 575
ईडब्ल्यूएस- 230
एससी- 460
एसटी- 46
ईबीसी – 575
बीसी- 414
शैक्षणिक योग्यता
बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 14 मई 2024 शाम 5 बजे तक है।
आयु व शैक्षणिक योग्यता की गणना 1 मार्च 2024 से होगी।
आवेदन फीस
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी: पुरुष -500 रुपये, महिला -250 रुपये
एससी, एसटी: पुरुष -250 रुपये, महिला -250 रुपये
महिला व दिव्यांग: पुरुष – 250 रुपये, महिला – 250 रुपये
आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन होगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से होगा।
संविदा के आधार पर नियुक्त लेखापाल सह आईटी सहायक को प्रति माह 20 हजार रुपए मिलेंगे।
पंचायतों के लेखा संबंधी दस्तावेजों को सही प्रकार से रखरखाव करने के साथ योजनाओं पर खर्च होने वाली राशि का पूरा हिसाब रखना है।
राशि खर्च के बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने में भी इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।
इसे भी पढ़ें