पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नामांकन किया। उन्होंने तीन सेट में नामांकन किया है।
बता दें कि बिहार विधान परिषद के कुल 11 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।
संख्या बल के हिसाब से जेडीयू को दो सीटें मिलने का अनुमान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।
इसीलिए विदेश दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल 6 मई तक है।
नीतीश कुमार जल्द ही विदेश दौरे पर जाने वाले हैं। जेडीयू कोटे से एमएलसी की दो सीटें हैं। एक पर खुद मुख्यमंत्री ने नामांकन किया है, जबकि दूसरी सीट के लिए जेडीयू की ओर से खालिद अनवर चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि बिहार विधान परिषद में निर्वाचित 11 सदस्यों का कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में समाप्त हो रहा है।
इन 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा, हम नेता संतोष कुमार सुमन, भाजपा नेता मंगल पांडेय, राजद नेता रामचंद्र पूर्वे, जदयू नेता खालिद अनवर और रामेश्वर महतो और भाजपा नेता संजय पासवान शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें