हाजीपुर,एजेंसिया: बिहार के हाजीपुर में पासवान समाज के लोगों द्वारा 51 लीटर दूध से भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा को धोये जाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि बीते गुरुवार को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नामांकन के बाद बाबा अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था। जिसके बाद प्रतिमा को दूध से धोया गया।
51 लीटर दूध से बाबा अंबेडकर की मूर्ति को धोने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आइडीटीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि चिराग के माल्यार्पण से पासवान समाज के लोग नाराज हो गए। स्थानीय पासवान लोगों ने कहा कि चिराग ने बाबा साहेब की मूर्ति छुई है, जिससे वो अछूत हो गए। शुद्धीकरण के लिए 51 लीटर दूध से नहलाया है।
वायरल वीडियो में नाराज लोग बोल रहे हैं कि चिराग पासवान दलित विरोधी है। इस दौरान जय भीम, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर अमर रहें के नारे लगाए। भारतीय संविधान जिंदाबाद की आवाज बुलंद की। आरक्षण विरोधी चिराग पासवान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।
भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरण पुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कई लोग चौक पर प्रतिमा को धोने के लिए जुटे और नारेबाजी की।
छोटे पासवान ने बताया कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से धोकर हमने शुद्धीकरण किया है।
इसे भी पढ़ें
शुरू होनेवाली है शनिदेव की उल्टी चाल, परेशानियों से बचने के लिए करें ये उपाय