पटना, एजेंसियां। बिहार के बक्सर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चौसा में अपराधियों ने एक सोने-चांदी के व्यापारी को गोली मार दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए थे। तभी उनलोगों ने व्यवसायी को गोली मारी। इससे बक्सर के सोने-चांदी के व्यवपारियों में आक्रोश है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, बक्सर के स्वर्ण व्यवसायी विजय वर्मा गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उसी समय कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मारी।
मामले को लेकर विजय वर्मा ने बताया कि चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर भैया-बहनी मिश्रवलिया के पास यह घटना हुई है। छह लोग दो बाइक पर सवार थे। हथियार का भय दिखाकर उनसे लूट का प्रयास किया गया।
वर्मा ने कहा कि अपराधियों को देखते ही उन्होंने अपनी बाइक को छोड़ दी और भागने का प्रयास करने लगेय़ इसी दौरान बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उनके हाथ में लग गई। फिर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया, तो राहगीरों ने उन्हें बचाकर सदर अस्पताल पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें
पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए भेजा था पार्सल बम, ब्लास्ट में दो की मौत का खुलासा