Bihar Government:
पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने राज्य में बड़े पैमाने पर नौकरियों का ऐलान करते हुए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 27,370 से अधिक पदों पर नई नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है।
इसके साथ ही कई नई योजनाओं और ढांचागत विकास प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। कैबिनेट बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली-2024 के तहत 2,590 पदों के पुनर्गठन को हरी झंडी मिली। साथ ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के 35 नए पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई है।
Bihar Government: छह जिलों में स्थापित होंगी उत्पाद रसायन प्रयोगशालाएं
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थायी रूप से उत्पाद रसायन प्रयोगशालाएं खोली जाएंगी। इन प्रयोगशालाओं में कुल 48 नए पदों पर बहाली की जाएगी, जिसमें परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, तकनीशियन और क्लर्क शामिल हैं।
Bihar Government: स्वास्थ्य विभाग में 20,000 से अधिक नए पद
स्वास्थ्य विभाग में लोक स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए 20,016 नए पदों का सृजन किया गया है। साथ ही शैयायुक्त आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल, पटना में 36 नए पद सृजित किए गए हैं।
Bihar Government: शिक्षा प्रणाली में प्रशासनिक सुधार, बनाए जाएंगे नए पद
राज्य के प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमावली-2025 को मंजूरी मिली है। इसके तहत प्रखंड स्तर पर मजबूत प्रशासनिक ढांचा विकसित किया जाएगा।
Bihar Government: सहायक उर्दू अनुवादकों के 1,653 नए पदों की मंजूरी
बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली-2016 के तहत सहायक उर्दू अनुवादकों के 1,653 पदों को स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, इन पदों की संख्या भविष्य में बढ़ाकर 3,306 की जाएगी।
Bihar Government: बक्सर जलापूर्ति परियोजना को स्वीकृति
केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए 156 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई है। साथ ही बिहार आकस्मिकता निधि की सीमा भी 10,000 करोड़ रुपये तक अस्थायी रूप से बढ़ाई गई है।
Bihar Government: मंत्रियों और उपमंत्रियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी
राज्य मंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन में संशोधन करते हुए इसे 50,000 से बढ़ाकर 65,000 रुपये कर दिया गया है। क्षेत्रीय भत्ता 55,000 से बढ़ाकर 70,000 रुपये, दैनिक भत्ता 3,000 से 3,500 रुपये और आतिथ्य भत्ता भी क्रमशः 24,000 से 29,500 रुपये (राज्यमंत्री) और 23,500 से 29,000 रुपये (उपमंत्री) कर दिया गया है। यात्रा भत्ता अब 15 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 25 रुपये प्रति किमी किया गया है।
इसे भी पढ़ें
बिहार में मंत्रियों का वेतन-भत्ता बढ़ा, कैबिनेट में लगी मुहर