पटना, एजेंसियां। बिहार के भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर आज सुबह से ही ED द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेंदु नगर स्थित उनके आवास पर की जा रही है। कई गाड़ियों पर सवार होकर जांच टीम इस इलाके में पहुंची और गेट बंद कर तलाशी शुरू कर दी।
रिश्तेदारों के घर भी ली जा रही तलाशीः
इस छापेमारी के दौरान अभियंता के कई रिश्तेदारों के घरों पर भी तलाशी ली जा रही है। जांच टीम ने अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। ईडी की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग चकित हैं, और यह खबर पटना में आग की तरह फैल गई है।
इस कारण हो रही कार्रवाईः
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आर्थिक अपराधों के तहत की जा रही है, और जांच एजेंसियां तारिणी दास के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रही हैं। इस मामले को लेकर प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में फर्जी ED अधिकारी बनकर की छापेमारी, सुबह ऐसे खुल गया भेद