पटना। संसदीय सीटों पर राजद के एकतरफा फैसले से कांग्रेस नाराज है। माले भी इससे नाराज है। दोनों पार्टियां अब गठबंधन से अलग होकर दोस्ताना संघर्ष पर विचार कर रही हैं।
औरंगाबाद, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। यहां से पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ते आये हैं। इस बार राजद ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है।
औरंगाबाद सीट को लेकर यहां के पूर्व सांसद निखिल कुमार ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। शनिवार को निखिल कुमार के आवास पर कांग्रेसियों का जुटान हुआ। निखिल कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी पर भरोसा है कि वह उन्हें औरंगाबाद से उम्मीदवार बनायेगी।
कांग्रेस अपने युवा नेता कन्हैया कुमार के लिए भी कोई सीट नहीं निकाल पा रही है। बेगूसराय में इस बार राजद ने यह सीट सीपीआइ को दी है। यही कारण है कि कांग्रेस अब इन सीटों पर अपने उम्मीदवार देकर दोस्तान संघर्ष के लिए तैयार है।
इसी तरह भाकपा माले ने भी अपनी नाराजगी जता दी है। पार्टी सीवान और कटिहार की सीट पर अपना दावा जता रही है। माले का आरोप है कि दो विधायक वाली सीपीआइ और सीपीएम को एक-एक सीट दी गयी।
जबकि 74 विधायकों वाली पार्टी राजद ने अपने लिए 28 सीटें रखी है। 17 विधायकों वाली पार्टी कांग्रेस को सात सीटें मिल रही हैं। इस लिहाज से 11 विधायकों वाले दल भाकपा माले को पांच सीटें मिलनी चाहिए।
पहले चरण वाली चार सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं। वहीं दूसरे चरण की पांच सीट किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में सिर्फ एक सीट किशनगंज पर ही कांग्रेस को उम्मीद दिख रही है। कटिहार सीट को लेकर राजद-कांग्रेस और भाकपा माले आमने सामने हैं।
कांग्रेस कटिहार चाहती है, तो माले अपने विधायक दल के नेता महबूब आलम को अपना उम्मीदवार उतारना चाहती है। जबकि राजद ने राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम को कटिहार से उम्मीदवार बनाने का मन बना लिया है।
अब पूर्णिया सीट पर कांग्रेस के पप्पू यादव की दावेदारी को लेकर संशय पैदा हो गया है क्योंकि जदयू से राजद में आयीं बीमा भारती को यहां से उतारने की चर्चा चल रही है। भागलपुर की सीट को लेकर भी राजद और कांग्रेस के बीच विवाद पैदा के आसार हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि यदि मौका मिला, तो भागलपुर की सीट से उनकी बेटी नेहा शर्मा उम्मीदवार हो सकती हैं। उधर, सुपौल सीट पर राजद ने सिंघेश्वर से पार्टी विधायक चंद्रहास चौपाल को सिंबल दे दिया है।
आगे भी पढ़ें