पटना, एजेंसियां। बिहार बोर्ड आज मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को जारी करेगाष रिजल्ट दोपहर डेढ़ बजे जारी किया जायेगा।
रिजल्ट के लिए करीब 16 लाख छात्र बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। दसवीं बोर्ड का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया जाएगा।
इस परीक्षा में लगभग 16 लाख छात्र ने भाग लिया है। परीक्षा हर दिन दो पाली में बिहार के 1548 परीक्षा क्रेंद पर हुई थी।
बिहार बोर्ड की दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ली गई थी। आंसर सीट का एवेलुशन भी 10 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।
इसके बाद समिति की ओर से टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी।
एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्टः
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और BIHAR 10 रोल नंबर टाइप करें।
स्टेप 2: इसे 56263 पर भेजें।
स्टेप 3: परिणाम जारी होते ही आपको आपकी स्क्रीन पर एक एसएमएस के रूप में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें
महागठबंधन में सीट शेयरिंग तफाइनल नहीं, कांग्रेस के बाद अब इस पार्टी ने उतारे उम्मीदवार