पटना, एजेंसियां। बिहार बोर्ड की कक्षा दसवीं की स्पेशल और कम्पार्टमेन्टल परीक्षा कल चार मई से होगी। ये परीक्षा 11 मई तक चलेगी। इस साल 11,256 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं, 42,249 परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्टल परीक्षा देंगे।
मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा के लिए पटना जिले में 2,184 परीक्षार्थियों के लिए कुल छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
मैट्रिक विशेष परीक्षा एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा दो पालियों होगी। राज्य में कुल 119 परीक्षा केन्द्रों पर 53,505 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें 29,544 छात्राएं एवं 23,961 छात्र शामिल हैं।
परीक्षा में लेट से आने वाले परीक्षार्थियों एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश का निर्देश दिया गया है।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे पहुंचने को कहा गया है। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इसके लिए 30 मिनट पहले यानी कि 01.30 परीक्षा भवन पहुंचना होगा।
क्या है स्पेशल और कम्पार्टमेन्टल परीक्षाः
स्पेशल और कम्पार्टमेन्टल परीक्षा उन छात्रों को देनी पड़ती है, जो एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हुए हों। उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से पास होने का एक मौका दिया जाता है।
वहीं, स्पेशल परीक्षा का आयोजन उस परिस्थिति में होता है, जब कोई छात्र परीक्षा के लिए फॉर्म सबमिट करने में लेट हो जाता है और इस कारण परीक्षा देने से वंचित रह जाता है।
इसे भी पढ़ें