Bihar Accident :
गया, एजेंसियां। बिहार के गया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। यह हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण गांव स्थित फोरलेन बाईपास के पास रात के समय हुआ। स्कॉर्पियो कार के अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से पति-पत्नी और उनके दो बेटों की जान चली गई। इस हादसे ने परिवार में गहरा शोक और कोहराम मचा दिया है।
Bihar Accident : हादसे का कारण और मृतकों की पहचान
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 10 बजे के आस-पास घटी। परिवार बिहार शरीफ से श्राद्ध कर्म में भाग लेने के बाद अपने घर, जो गया के खिजर सराय थाना अंतर्गत शाहबाजपुर गांव में स्थित था, लौट रहा था। स्कॉर्पियो में सवार थे शशि कुमार (43 वर्ष), उनकी पत्नी रिंकी देवी (40 वर्ष), उनका 17 वर्षीय पुत्र सुमित आनंद और 5 वर्षीय बालकृष्ण।
अचानक ड्राइवर को झपकी आने के कारण स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सीधे तालाब में गिर गई। इस हादसे में शशि कुमार, उनकी पत्नी रिंकी देवी और दोनों बेटे सुमित और बालकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई।
Bihar Accident : ड्राइवर की जान बची, पर हादसे का दर्दनाक असर
हादसे के वक्त स्कॉर्पियो के ड्राइवर की भी झपकी लगी थी, लेकिन वह किसी तरह से बचने में सफल रहा और उसकी जान बच गई। ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन बाकी सभी परिवार के सदस्य इस हादसे का शिकार हो गए। इस परिवार के मुखिया शशि कुमार पेशे से एक किसान थे। परिवार के इस तरह अचानक समाप्त होने से उनके परिजनों में गहरा शोक है। शहबाजपुर गांव के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं, शशि कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Bihar Accident : आवश्यक जांच और कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से बाहर निकाला। वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने पुष्टि की कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ भी की, जिसमें यह सामने आया कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और यह हादसा हुआ।
उन्होंने कहा, “यह घटना पूरी तरह से एक दुर्घटना थी और ड्राइवर की गलती के कारण यह परिवार दुखद रूप से हमसे हमेशा के लिए छिन गया।”
इसे भी पढ़ें
Gangrape: इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई बिहार की किशोरी के साथ गैंगरेप