गिरिडीह। विधानसभा चुनाव के पहले सुरक्षा बलों ने गिरिडीह-जमुई के सीमावर्ती गांव में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।
यहां गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके से महज 300 गज की दूरी और जमुई के चिहरा थाना इलाके के गुरुवाद गांव में दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।
यह ऑपरेशन शनिवार शाम को चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने 20 किलो का IED बम बरामद किया है। यह सफलता दोनों जिलों की पुलिस और CRPF के ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए हाथ लगी।
सरसो तेल की टीन में प्लांट किये गये थे बमः
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया। यह सर्च ऑपरेशन जमुई के ASP ओंकार नाथ सिंह के नेतृत्व में चलाया गया।
इस ऑपरेशन में बरामद बम गुरुवाद गांव के पास पुलिया के नीचे झाड़ियों में नक्सलियों ने सरसों तेल के टीन में IED बम प्लांट किए थे, जिसे जब्त कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर नक्सलियों ने अर्धसैनिक बलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से बम प्लांट किए थे, जिसे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर बरामद कर लिया है।
वहीं, बरामद IED बम को गांव के ही घने जंगल में ब्लास्ट कर, डिफ्यूज कर दिया गया। जानकारी हो, इलाके से बम मिलने के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन की गति और तेज कर दी है।
इसे भी पढ़ें
गिरिडीह : 10 लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो ने किया सरेंडर